
Maharajganj : गेहूं के खेत में आग से हड़कंप, महिला झुलसी, फसल बर्बाद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार टोला सलेमपुर में गुरुवार को एक दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया। यहां सवारी देवी नामक महिला अपने एक एकड़ गेहूं की फसल को कटाई के बाद संभाल रही थीं। कंबाइन मशीन से काटकर खेत के किनारे रखे गए गेहूं को वह बोरी में भर रही थीं, तभी एक शरारती बच्चे ने डंठल में आग लगा दी। पलक झपकते ही आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया और रखा हुआ गेहूं भी जलने लगा।
आग बुझाने की कोशिश में सवारी देवी हल्के झुलस गईं और दर्द से चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ीं। सूचना पर दौड़े ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें श्यामदेउरवां के निजी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों की सक्रियता के चलते पुलिस और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थिति संभाल ली गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर उचित कदम उठाया जाएगा। इस हादसे में सवारी देवी की मेहनत से तैयार फसल का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों में बच्चे की इस हरकत से गुस्सा है और वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल